UPSSSC PET 2025: 6 और 7 सितंबर को होगी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, 48 जिलों में दो पालियों में आयोजन

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को प्रदेश के 48 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने इससे संबंधित सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।

परीक्षा केंद्रों की जनपदवार सूची भी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी www.upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा का शेड्यूल:

तिथि: 6 और 7 सितंबर 2025 (शनिवार और रविवार)

पलियाँ: दो पालियों में (प्रत्येक दिन)

पहली पाली: सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक

दूसरी पाली: दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक

UPSSSC PET परीक्षा 48 जिलों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र का विवरण और जिले की जानकारी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन उन अभ्यर्थियों के लिए किया जाता है जो उत्तर प्रदेश में विभिन्न समूह ‘ग’ और ‘घ’ की भर्तियों में आवेदन करना चाहते हैं। PET स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।