गुरुग्राम में STF और क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहे 5 शार्प शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

KNEWS DESK- हरियाणा के लोकप्रिय सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए गुरुग्राम STF और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई में पांच खतरनाक शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ मंगलवार देर रात गुरुग्राम के सेक्टर-93 स्थित वजीरपुर इलाके में हुई।

गिरफ्तार शूटरों पर आरोप है कि वे विदेश में बैठे गैंगस्टरों दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया के इशारे पर सिंगर फाजिलपुरिया की हत्या के इरादे से गुरुग्राम पहुंचे थे।

पुलिस को इन शूटरों की लोकेशन और गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिली थी। इस आधार पर STF और गुरुग्राम पुलिस की कई क्राइम यूनिट्स ने मिलकर जाल बिछाया। बिना नंबर प्लेट वाली इनोवा कार को जब वजीरपुर के पास रोका गया, तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक को पीछा करके पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

  1. विनोद उर्फ पहलवान, पुत्र राजपाल – लोहा माजरा, झज्जर
  2. पदम उर्फ राजा, पुत्र साहिब सिंह – लोहा माजरा, झज्जर
  3. आशीष उर्फ आशु, पुत्र श्री देव – जिला सोनीपत
  4. गौतम उर्फ गोगी, पुत्र अमन सिंह – वाशी दिपालपुर, सोनीपत
  5. शुभम उर्फ काला, पुत्र रोहतास – जाजल, जिला सोनीपत

चार घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गौतम उर्फ गोगी को मौके से दबोच कर थाने लाया गया।

बता दें कि 14 जुलाई 2025 को सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम की दक्षिणी परिधीय सड़क (SPR) पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। तभी से पुलिस को शक था कि बड़ी साजिश रची जा रही है।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये सभी शूटर विदेश में बैठे गैंगस्टरों के संपर्क में थे और फाजिलपुरिया की हत्या को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।

इस केस का संबंध दो कुख्यात अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों, दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया से जुड़ा है, जो वर्तमान में विदेश में बैठकर भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस को लंबे समय से इन गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क पर नजर थी।