KNEWS DESK- त्योहारी सीजन में ट्रेन टिकट बुक करना सबसे बड़ी परेशानी होती है। लंबी वेटिंग लिस्ट और भारी भीड़ की वजह से यात्री आखिरी समय तक परेशान रहते हैं। इसी समस्या का हल निकालते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए खास राउंड ट्रिप पैकेज शुरू किया है।

वापसी टिकट पर 20% छूट
इस नई योजना के तहत यदि यात्री आने और जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो वापसी टिकट के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी। परिवार के साथ छुट्टियां मनाने वालों और त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए यह ऑफर बेहद लाभदायक साबित होगा।
कब से और किस अवधि तक मिलेगा फायदा?
- यह योजना 14 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है।
- ऑनवर्ड (जाने की) यात्रा – 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच।
- रिटर्न (वापसी की) यात्रा – 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच।
- खास बात वापसी टिकट बुक करते समय सामान्य एडवांस रिजर्वेशन नियम (ARP) लागू नहीं होगा।
टिकट बुक करने की प्रक्रिया
Step 1: IRCTC वेबसाइट या Rail Connect ऐप खोलें।
Step 2: “Festival Round Trip Scheme” या “Round Trip Package” विकल्प चुनें।
Step 3: जाने की यात्रा की तारीख, गंतव्य और क्लास चुनकर टिकट बुक करें (सिर्फ Confirmed टिकट ही मान्य होंगे)।
Step 4: टिकट बुक होने के बाद PNR जेनरेट होगा। उसी पेज या Booked History में “Book Return Journey (20% Discount)” का विकल्प मिलेगा।
Step 5: वापसी की यात्रा चुनें, डिस्काउंट अपने आप लागू हो जाएगा।
किन शर्तों का रखें ध्यान
- छूट केवल बेस किराए पर मिलेगी, टैक्स और अन्य शुल्क पर नहीं।
- दोनों टिकट एक ही व्यक्ति, मार्ग, क्लास और माध्यम से बुक होने चाहिए।
- टिकट में बदलाव, कैंसिलेशन या रिफंड की सुविधा नहीं होगी।
- राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी फ्लेक्सी-फेयर ट्रेनें शामिल नहीं होंगी।
- ऑफर सिर्फ उसी प्लेटफॉर्म पर मान्य होगा, जहां पहला टिकट बुक किया गया है (ऑनलाइन या काउंटर)।
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
रेलवे की यह योजना त्योहारों में टिकट बुकिंग की टेंशन काफी हद तक कम करेगी। खासकर उन यात्रियों के लिए जो एक महीने बाद वापसी की योजना बनाते हैं। अब बिना लंबी वेटिंग और कम खर्चे में टिकट पाना संभव होगा।