KNEWS DESK – बिग बॉस 19 की शुरुआत धमाकेदार रही है और इस सीजन में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल का। शो में एंट्री लेते ही तान्या ने अपनी स्ट्रॉन्ग ओपीनियन और ओल्ड स्कूल इमेज को सामने रखा। हालांकि, उनकी कुछ बातें दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं।
बार-बार छोटे शहर की कहानी
तान्या लगातार यह बात दोहरा रही हैं कि वो छोटे शहर से आती हैं और उनका रहन-सहन, पहनावा और सोच उसी माहौल से प्रभावित है। उन्होंने जीशान से बातचीत में कहा कि वो कभी अपने शहर से बाहर नहीं रहीं और उन्हें सिक्योरिटी व लग्जरी गाड़ियों का शौक है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी दावा किया कि वो पार्टी नहीं करतीं और अपनी लाइफस्टाइल में “कल्चर” को कैरी करती हैं।
प्रणित से किया बड़ा खुलासा
प्रणित से बातचीत के दौरान तान्या ने कहा कि इस इंडस्ट्री में आने के लिए लड़कियों को अक्सर अपने आप को बदलना पड़ता है, लेकिन उन्होंने बिना बदले, साड़ी पहनकर भी अपनी पहचान बनाई है और यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि छोटे शहरों में लड़कियों और लड़कों की दोस्ती पर सवाल उठाए जाते हैं, इसलिए उन्होंने कभी ज्यादा दोस्त नहीं बनाए।
फैंस क्यों हो रहे हैं नाराज़?
तान्या का बार-बार छोटे शहर का हवाला देना और हर बात में उसी को जोड़ना दर्शकों को “ओवरड्रामैटिक” लग रहा है। सोशल मीडिया पर कई फैंस उनकी पर्सनालिटी को फेक और अटपटी बता रहे हैं। उनका मानना है कि तान्या हर बार “स्मॉल टाउन गर्ल” का टैग यूज़ कर खुद को रियल दिखाने की कोशिश कर रही हैं, जो दर्शकों को बिलकुल नैचुरल नहीं लग रहा।
फैंस के रिएक्शन
- “इतना छोटे शहर वाला ड्रामा क्यों? गेम खेलो या फिर घर जाओ।”
- “तान्या का बिहेवियर बहुत अटपटा है, एटीट्यूड दिखाने की कोशिश कर रही हैं।”
- “छोटे शहर से आने पर इतना शोर मचाने की ज़रूरत नहीं, सब अपनी मेहनत से यहां तक आते हैं।”
- “फेक लग रही हैं तान्या, बिल्कुल नैचुरल नहीं।”

लगता है कि बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल अपनी स्ट्रैटेजी से ज्यादा अपनी “स्मॉल टाउन इमेज” की वजह से चर्चा में आ गई हैं। अब देखना होगा कि आगे गेम में वो खुद को कैसे प्रूव करती हैं।