बिग बॉस 19: अमाल मलिक ने खोला दिल का राज, विवादित पोस्ट से लेकर फैमिली बॉन्डिंग तक सबकुछ बताया

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ का पहला हफ्ता ही दर्शकों के लिए दिलचस्प रहा। शो में नॉमिनेशन टास्क और कंटेस्टेंट्स के बीच खींचतान के अलावा कई इमोशनल और पर्सनल मोमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में सिंगर अमाल मलिक पूरे जोश के साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के रिश्तों, विवादित पोस्ट और करियर की जर्नी को लेकर खुलकर बातें कीं।

क्रिप्टिक पोस्ट पर अमाल का खुलासा

एपिसोड में अमाल को जीशान कादरी से बातचीत करते देखा गया। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि उनका मलिक परिवार से कोई रिश्ता नहीं है। इस पर अमाल ने साफ किया, “उस वक्त मेरी मां से बहस हो गई थी। पहले से ही दिमाग में बहुत बातें चल रही थीं। मुझे लगता था कि मैं अच्छे गाने बना रहा हूं लेकिन पहचान नहीं मिल रही है। फ्रस्ट्रेशन में आकर मैंने वो पोस्ट डाल दी। बाद में समझ आया कि ये बहुत बड़ी गलती थी, इसलिए मैंने पोस्ट डिलीट कर दिया।” अमाल ने कहा कि उस पोस्ट की वजह से उनके भाई अरमान और पिता डब्बू मलिक को भी बेवजह रोस्ट किया गया।

https://x.com/Rprishabhian/status/196009557986396606

भाई अरमान और अंकल अन्नू मलिक पर कही बड़ी बात

अमाल ने आगे कहा, “अरमान मेरा भाई ही नहीं, मेरी जान है। मैंने कभी खुद को उससे कंपेयर नहीं किया। उसने भी मुझे कभी ये फील नहीं कराया कि वो मुझसे बड़ा स्टार है।” वहीं उन्होंने अपने अंकल अन्नू मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता के लिए जो कुछ किया, उससे वह बेहद इंस्पायर हुए। “अन्नू अंकल ने हमारी फैमिली की लेगेसी को आगे बढ़ाया और उसके बाद हमने (मैं और अरमान) उसे कायम रखा। जो कुछ भी मैंने अपने करियर में किया है, वो अपने पापा के लिए किया है।”

फैमिली बॉन्डिंग पर बोले अमाल

जीशान कादरी ने जब पूछा कि अब उनके घर के रिश्ते कैसे हैं, तो अमाल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अब मेरे घर में सब एक-दूसरे पर प्राउड फील करते हैं। हां, थोड़ी-बहुत बहस हो जाती है, लेकिन आखिर में हम सब एक परिवार हैं।”