उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी लखनऊ पहुंचे, अखिलेश यादव संग करेंगे साझा प्रेसवार्ता

KNEWS DESK- उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचे। उनके आगमन पर लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। रेड्डी के लखनऊ दौरे को विपक्षी दलों के बीच एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है।

लखनऊ प्रवास के दौरान बी. सुदर्शन रेड्डी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सांसदों से मुलाकात करेंगे। यह बैठक सपा मुख्यालय में आयोजित की जा रही है, जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव स्वयं उपस्थित रहेंगे। बैठक के बाद बी. सुदर्शन रेड्डी और अखिलेश यादव संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और लोकतंत्र को लेकर विपक्ष की चिंताओं को रखा जाएगा।

हाल ही में दिए एक विशेष इंटरव्यू में बी. सुदर्शन रेड्डी ने स्पष्ट किया कि वे देश में लोकतंत्र की गिरती स्थिति और संविधान को दी जा रही चुनौतियों से बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा, “मैं संविधान की रक्षा और उसे मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।”

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में कटौती और लोकतांत्रिक मूल्यों के क्षरण को रोकना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।

अपने नाम को लेकर रेड्डी ने बताया कि विपक्षी दलों के बीच आम सहमति के बाद उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। यह निर्णय संविधान को केंद्र में रखकर लिया गया है, न कि राजनीतिक लाभ के लिए।

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उन्हें नक्सलवाद समर्थक बताए जाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रेड्डी ने कहा, “ऐसे आरोप निराधार हैं और लोकतांत्रिक बहस को भटकाने की कोशिश हैं। विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।”

संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों को लेकर हालिया बहस पर भी रेड्डी ने अपनी राय स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि ये शब्द न केवल भारत की राजनीतिक पहचान हैं, बल्कि उसकी सांस्कृतिक आत्मा को भी दर्शाते हैं। “इन शब्दों पर सवाल उठाना भारत की विविधता और लोकतंत्र पर सीधा हमला है,” उन्होंने कहा।