KNEWS DESK – सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर शुरू होते ही घर के अंदर ड्रामा और तकरार देखने को मिलने लगा है। शो के इतिहास में किचन फाइट्स हमेशा से चर्चा में रही हैं और इस बार भी वही हुआ। पहले ही एपिसोड में घर के अंदर खाने को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई, जिसकी वजह बना एक ऑमलेट।
ऑमलेट पर बवाल
घर की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद और कंटेस्टेंट बसीर अली के बीच खाने को लेकर बहस हो गई। दरअसल, बसीर अली ने ऑमलेट बनाते समय कुछ ऐसा कर दिया, जिस पर कुनिका ने आपत्ति जताई। कुनिका की बात बसीर को रास नहीं आई और देखते ही देखते माहौल गरमा गया।
https://www.instagram.com/p/DNxg3-PZuN1/
बसीर ने गुस्से में निकाली भड़ास
झगड़े के दौरान बसीर ने कुनिका से साफ कह दिया कि उन्होंने कभी उनसे कुछ बनाने के लिए कहा ही नहीं। उन्होंने कहा, “मैंने आपसे पानी का गिलास तक नहीं मांगा, तो फिर ऐसी बातें क्यों?” बसीर का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उन्होंने कुनिका को सफाई पेश करने का मौका तक नहीं दिया।
सबके सामने बहस
रात में लाइट्स ऑफ होने के बाद दोनों के बीच गरमागरमी और बढ़ गई। बसीर ऊंची आवाज में कुनिका पर बरस पड़े और उन्हें रूड तक कह दिया। वहीं कुनिका ने भी अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन बसीर के तेवर और आक्रामक अंदाज देखकर घरवाले भी हैरान रह गए।
इस पूरे वाकये में दोनों ने एक-दूसरे की उम्र का भी लिहाज नहीं किया। कुनिका, जो घर की सीनियर कंटेस्टेंट हैं, उनसे बसीर ने जिस लहजे में बात की, उसने बाकी घरवालों को भी चौंका दिया।