KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है। ग्रैंड प्रीमियर में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली और पहले ही दिन शो में ड्रामा, तकरार और मनोरंजन देखने को मिल गया। इन्हीं कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, जो आते ही चर्चा में छा गईं।
कुनिका ने मृदुल तिवारी को लगाई फटकार
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कंटेस्टेंट्स आपस में बैठकर डिस्कस कर रहे हैं कि घर में 16 लोग हैं लेकिन बेड सिर्फ 15। ऐसे में बिग बॉस ने घरवालों को निर्देश दिया कि आपसी सहमति से एक सदस्य का नाम तय करना होगा, जिसे घर में रहने का हक नहीं है। इस दौरान मृदुल तिवारी खुद को लीडर मानते हुए सभी से नाम पूछने लगते हैं।
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1959694326944154022
उनका रवैया देखकर कुनिका सदानंद भड़क जाती हैं और गुस्से में कहती हैं – “हीरोगिरी मत कर, चल नाम बता। यहां कोई लीडर नहीं है।” कुनिका का यह सख्त और साफ अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
दर्शकों को भा रहा कुनिका का अंदाज
कुनिका ने शो के पहले ही दिन साफ कर दिया कि वो सिर्फ भीड़ का हिस्सा बनने नहीं आई हैं, बल्कि गेम को मजबूती से खेलने और अपने दम पर आगे बढ़ने का इरादा रखती हैं। दर्शक भी उनके आत्मविश्वासी और दमदार रवैये से प्रभावित नजर आ रहे हैं।
कुनिका सदानंद का करियर लंबा और सफल रहा है। उन्होंने ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘कोयला’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं टीवी पर भी उन्होंने ‘स्वाभिमान’, ‘स्पर्श’, ‘जुनून’ और ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’ जैसे शोज़ में अपनी पहचान बनाई।