परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बने पेरेंट्स-टू-बी, कपल ने शेयर की गुड न्यूज

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आखिरकार अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। शादी के बाद से ही कपल को लेकर कई बार गुड न्यूज को लेकर कयास लगाए जाते रहे, लेकिन अब दोनों ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है।

इंस्टाग्राम पर किया प्यारा ऐलान

कपल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी। पोस्ट में एक खूबसूरत केक नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है “1+1=3” और साथ ही बच्चे के पैरों के निशान बने हुए हैं। इसके अलावा कपल ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों गार्डन में साथ-साथ चलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों का बैकव्यू बेहद प्यारा लग रहा है।

जैसे ही कपल का ये पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। एक यूजर ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई।” दूसरे ने कहा, “वाह, क्या बात है, दोनों को ढेर सारी दुआएं।” वहीं कई फैंस ने हार्ट और लव इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की।

कपिल शर्मा के शो में दिया था हिंट

गौरतलब है कि हाल ही में परिणीति और राघव, कपिल शर्मा के शो में नजर आए थे। उसी दौरान राघव ने मज़ाक-मज़ाक में इशारा दिया था कि वो जल्द ही फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करेंगे। तभी से सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई थीं। अब कपल ने खुद यह खुशखबरी देकर उन कयासों पर मुहर लगा दी है।