KNEWS DESK- आज का दिन लखनऊ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया जब भारत के अंतरिक्ष योद्धा और लखनऊ के सपूत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का प्रथम नगर आगमन हुआ। अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद पहली बार लखनऊ आए शुभांशु का पूरे शहर ने गर्व और सम्मान के साथ भव्य स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुभांशु के लखनऊ आगमन को “बहुत बड़ा और ऐतिहासिक दिन” बताते हुए कहा, “भारत के सपूत और लखनऊ के बेटे ने आज अपने शहर में कदम रखा है। यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है।”
गोमती नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस), जहां शुभांशु शुक्ला ने अपनी स्कूली पढ़ाई की थी, में उनके सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। शुभांशु जैसे ही एयरपोर्ट से निकले, सड़कों पर हजारों स्कूली बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रास्तेभर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से माहौल देशभक्ति में डूब गया।
सीएमएस परिसर में बच्चों ने जल, थल और वायु सेना की वर्दी पहनकर परेड निकाली और ग्रुप कैप्टन को सलामी दी। कई बच्चों ने नृत्य, संगीत और अभिनय के माध्यम से अंतरिक्ष मिशन की झलकियाँ प्रस्तुत कीं। एक छात्र ने स्वयं बनाया हुआ शुभांशु शुक्ला का स्केच भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस ऐतिहासिक मौके पर शुभांशु शुक्ला के साथ उनकी पत्नी, माता-पिता, बेटा और सीएमएस की वरिष्ठ शिक्षिका सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहीं। उनका काफिला जब कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ा, तो सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।
समारोह के दौरान शुभांशु शुक्ला कई बार हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर बच्चों और नागरिकों का आभार व्यक्त करते रहे। स्कूल के उस प्रांगण में लौटना, जहां से उन्होंने अपने सपनों की उड़ान भरी थी, उनके लिए बेहद भावुक क्षण रहा।