शीरब चौधरी- यूपी के अमरोहा जिले के हसनपुर कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां कोतवाली परिसर में पहुंची एक युवती ने पुलिस अधिकारियों और मौजूद लोगों के सामने जोरदार हंगामा किया। युवती ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह गोली मार देगी। इस सनसनीखेज घटना से हड़कंप मच गया और कोतवाली में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पारिवारिक विवाद की समस्या लेकर थाने पहुंची थी युवती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती किसी पारिवारिक विवाद को लेकर थाने पहुंची थी। वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत के दौरान अचानक गुस्से में आकर उसने ऊंची आवाज में चेतावनी दी। युवती ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह खुद ही कदम उठाएगी और गोली चलाने से भी पीछे नहीं हटेगी। युवती के इस बयान ने पुलिस को सकते में डाल दिया। सूत्रों के मुताबिक युवती का अपने परिजनों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसी मामले में वह शिकायत दर्ज कराने आई थी। पुलिस जब मामले की कानूनी प्रक्रिया समझा रही थी तभी युवती भड़क उठी और धमकी देने लगी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल स्थिति को संभाला और युवती को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई और लोग तमाशा देखने लगे।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
हसनपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि युवती की ओर से दी गई धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है। उसके बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने युवती से लिखित बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी भी तरह की अवैधानिक हरकत की गई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।