‘छह बार फायरिंग झेली’…पंजाबी सिंगर करण औजला का बड़ा खुलासा, लोगों ने उड़ाया मजाक

KNEWS DESK – पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर करण औजला ने हाल ही में अपने जीवन का एक बड़ा राज खोला है। राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान करण ने बताया कि अब वे कनाडा छोड़ चुके हैं। इसके पीछे वजह है उनकी सुरक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याएं।

क्यों छोड़ा कनाडा?

करण ने बताया कि उन पर और उनके घर पर अब तक छह बार फायरिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कनाडा उन लोगों के लिए सेफ है, जिनका इंडस्ट्री या पब्लिक बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन जहां शो, पैसा और पब्लिक एक्सपोजर होता है, वहां खतरे भी बढ़ जाते हैं।

https://www.instagram.com/p/DNiLYbZsT86/

सिंगर ने बताया – “पहली बार हमारे घर पर फायरिंग हुई, फिर दोबारा हुई। धमकी दी गई कि पैसे दो, वरना शो नहीं करने देंगे और पंजाब-इंडिया नहीं आने देंगे। हमने पैसे नहीं दिए तो दोबारा फायरिंग हुई। लकड़ी के घरों में रहते हैं, अंदर भी सेफ नहीं होते। मैं बेडरूम में था और वहीं से तीन-चार गोलियां निकली थीं।”

लोगों ने उड़ाया मजाक

करण औजला ने कहा कि जब उन्होंने कनाडा छोड़ा, तो कई लोगों ने कहा कि वह डरकर भाग गए। “बहुतों ने बोला कि ये तो डर गया, दुबई चला गया। लेकिन असली जाट भागते नहीं। मगर मैंने बहुत लोग खोए हैं—मेरे ताया से लेकर पापा तक। जिन्हें अपनों के जाने का गम नहीं पता, वो मुझे जज कर रहे हैं।”

सिंगर ने साफ कहा कि उनके लिए परिवार और अपनों की सुरक्षा सबसे अहम है। उन्होंने कहा – “जब गोलियां घर पर चलती हैं तो कोई नहीं पूछता कि बहन कैसी है या वाइफ कैसी है। ऐसे माहौल में रहना मुश्किल था।”