बांदाः दूषित मोमोज खाने से 20 बच्चों समेत 35 लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बांदा में उस समय हड़कंप मच गया, जब दूषित मोमोज खाने से 20 बच्चों समेत 35 लोगों की हालत बिगड़ गयी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार महुआ ब्लॉक के मसूरी खेरवा गावं के बाहर ठेले पर बिक रहे मोमोज से सभी ने मोमोज खाया था। परिजनों ने बताया कि मोमोज खाने के बाद से ही इन लोगों की हालत बिगड़ने लगी थी। पेट दर्द, उल्टी समेत दस्त की शिकायत बढ़ गयी थी, जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।

रात में ही गांव भेजी गई स्वास्थ्य टीम

मोमोज खाने से इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने पर जिलाधिकारी ने रात में ही गांव में स्वास्थ्य टीम को भेजा। जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बाकियों का इलाज गांव में ही किया जा रहा है। बीमार पड़ने वालों में आठ बच्चे हैं और नौ किशोर हैं। एक महिला सहित पांच युवा हैं। पुलिस का कहना है कि ठेला वाले का सामान जब्त कर लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये बच्चे हुए बीमार

ठेले से मोमोज खाने के बाद 13 वर्षीय मोहिनी, छह वर्षीय माही, पांच वर्षीय पीहू, 24 वर्षीय नेहा 24, 13 वर्षीय प्रांशु 13, तीन वर्षीय अंश, 40 वर्षीय मुन्नी, 12 वर्षीय पूजा, 16 वर्षीय रंजीत, 13 वर्षीय सानू, 15 वर्षीय दीपक, 16 वर्षीय सूरज, पांच वर्षीय महक, सात वर्षीय शिवा, 28 वर्षीय अरविंद, 17 वर्षीय अर्चना, 29 वर्षीय गीता, 14 वर्षीय जगवीर फूड प्वाइजनिंग के शिकार मिले।