चेतेश्वर पुजारा ने कहा क्रिकेट को अलविदा, जानिए अब उन्हें BCCI से कितनी मिलेगी पेंशन

KNEWS DESK- भारतीय टेस्ट क्रिकेट का ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। राहुल द्रविड़ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भारतीय टेस्ट टीम को कई मौकों पर संकट से उबारने वाले पुजारा ने न सिर्फ 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले, बल्कि कई बार अपने बल्ले से भारत को जीत के मुहाने तक भी पहुंचाया।

पुजारा ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दी। उन्होंने लिखा “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करना – शब्दों में बयां करना असंभव है कि इसका असली मतलब क्या था। लेकिन जैसा कि कहते हैं, सभी अच्छी चीजों का अंत होना ही चाहिए। अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद!”

चेतेश्वर पुजारा का करियर भारतीय क्रिकेट में धैर्य और दृढ़ता की मिसाल रहा है। उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेले, 7200 से अधिक रन बनाए, औसत रहा 44.0+, 19 टेस्ट शतक और 35 अर्धशतक बनाए, विदेशों में खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शानदार पारियां खेलीं।

BCCI ने 1 जून 2022 से पेंशन योजना में संशोधन किया है। इसके तहत 50 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले पुरुष खिलाड़ियों को ₹60,000 प्रति माह पेंशन दी जाती है 25 से 49 टेस्ट मैच वाले खिलाड़ियों को ₹50,000, जबकि 10 से 24 टेस्ट मैच खेलने वालों को ₹30,000 मासिक पेंशन मिलती है। इस हिसाब से पुजारा को भी ₹60,000 प्रति माह की पेंशन मिलने की संभावना है।

हालांकि पुजारा ने वनडे और टी20 प्रारूपों में भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले। उन्होंने 5 वनडे मैच खेले, टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोई मैच नहीं खेला लेकिन उनका टेस्ट क्रिकेट में योगदान इतना विशाल है कि वे BCCI की शीर्ष पेंशन श्रेणी में आते हैं।