वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अररिया में बोले राहुल गांधी, बिहार में हम वोट चोरी नहीं होने देंगे

डिजिटल डेस्क- चुनाव आयोग पर वोट चोरी करके भाजपा को लाभ पहुंचाने और चुनाव आयोग पर अनिष्पक्षता करने का आरोप लगाते हुए बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अररिया पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने वोट चोरी पर फिर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि रविवार सुबह राहुल गांधी ने गौरा पंचायत से एक खुली जीप में यात्रा की शुरुआत की और बेलौरी पहुंचे। इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर खुश्कीबाग से लाइन बाजार, रामबाग और अन्य इलाकों से होते हुए अररिया की ओर रवाना हुए। कर खुश्कीबाग से लाइन बाजार, रामबाग और अन्य इलाकों से होते हुए अररिया की ओर रवाना हुए। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। कार्यकर्ताओं और आम लोगों में उन्हें देखने का खासा उत्साह था।

महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक में वोट चोरी हुआ, यहां हम वोट चोरी नहीं होने देंगे

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का काम सही मतदाता सूची उपलब्ध कराना है और उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में ऐसा नहीं किया। हमारा पूरा दबाव चुनाव आयोग के व्यवहार को बदलने का है और हम इसे नहीं छोड़ेंगे। हम चुनाव चोरी नहीं करने देंगे। महाराष्ट्र, हरियाणा , कर्नाटक में वोट चोरी हुआ, यहां हम नहीं होने देंगे।

चुनाव आयोग बन गया है गोदी आयोग- तेजस्वी यादव

यात्रा के दौरान रैली का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रह गया। यह अब गोदी आयोग बन गया है। चुनाव आयोग अब भारतीय जनता पार्टी के एक अंग के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा है और राहुल गांधी प्रजातंत्र को बचाने के लिए, संविधान को बचाने के लिए, लोगों के वोट के अधिकार को बचाने के लिए यात्रा कर रहे हैं।