बिग बॉस 19 में होगी नीलम गिरी की एंट्री, एक्ट्रेस का डांस वीडियो वायरल

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब बस शुरू होने ही वाला है। शो का ग्रैंड प्रीमियर कुछ ही घंटों में जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। इस प्रोमो में शो की फाइनल कंटेस्टेंट नीलम गिरी का डांस वीडियो सामने आया है।

मेकर्स ने जारी किया लेटेस्ट प्रोमो

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का नाम पहले से ही बिग बॉस 19 की कंफर्म लिस्ट में था। अब मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो के जरिए उनके चेहरे से पर्दा हटा दिया है। वीडियो में नीलम स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि उनकी सिर्फ एक झलक दिखाई गई है, लेकिन इतना ही देखकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

https://www.instagram.com/reel/DNueHpcwokH/

देसी छोरी और विदेशी गोरी

इस प्रोमो में नीलम के साथ एक विदेशी कंटेस्टेंट भी डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि उस विदेशी प्रतियोगी का चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया गया है। मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “देसी छोरी और विदेशी गोरी आ रही हैं आपका दिल चोरी करने।” इस कैप्शन के बाद सोशल मीडिया पर नीलम के फैंस की खुशी और बढ़ गई है।

कौन हैं नीलम गिरी?

नीलम गिरी उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक स्टार के तौर पर की थी। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो “धनिया हमार नया बाड़ी हो” में काम करने के बाद नीलम इंडस्ट्री में छा गईं। आज नीलम भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।

नीलम गिरी की एंट्री ने शो को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर उनके प्रोमो वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। अब देखना होगा कि नीलम बिग बॉस 19 के घर में अपने देसी अंदाज से किस तरह का मनोरंजन करती हैं।