बिग बॉस 19 प्रीमियर से पहले मेकर्स का बड़ा फैसला, बदला सिद्धार्थ शुक्ला का आइकॉनिक गाना

KNEWS DESK – टीवी का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब बस शुरू होने वाला है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होगा और इससे पहले मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के प्रोमो वीडियो रिलीज करना शुरू कर दिया है। चार प्रोमो पहले ही सामने आ चुके हैं, लेकिन इसी बीच मेकर्स ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने फैन्स को चौंका दिया है।

क्या बदला मेकर्स ने?

इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar के मुताबिक, बिग बॉस 19 से जुड़ा सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सिद्धार्थ शुक्ला के एंट्री सॉन्ग “ना जाने कहाँ से आया है” को बदल दिया गया है। जियो हॉटस्टार पर अगर कोई सिद्धार्थ की एंट्री देखता है तो अब वह गाना किसी और गाने से रिप्लेस कर दिया गया है। इस बदलाव को लेकर फैन्स के बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गौरव खन्ना के प्रोमो रिलीज से ठीक पहले यह बदलाव क्यों किया गया?

आज मेकर्स ने गौरव खन्ना का प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिया। हालांकि वीडियो में उनका चेहरा ब्लर किया गया है, लेकिन फैंस का मानना है कि यह गौरव ही हैं। प्रोमो सामने आने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है।

कब और कहां देख सकेंगे शो?

बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को शुरू होगा। इसे 9 बजे से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकेगा और 10:30 बजे से शो कलर्स पर आएगा। शो के प्रीमियर में जबरदस्त धमाल होने वाला है। हर कोई शो को लेकर बेहद एक्साइटेड है। अब देखने वाली बात होगी कि शो में बाकी के कंटेस्टेंट्स कौन-कौन आते हैं?