यूपी और महाराष्ट्र में हुए मुकदमे पर बोले तेजस्वी यादव, हम ठेठ बिहारी… किसी मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं

डिजिटल डेस्क- बीती 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार के गयाजी में हुई रैली का जिक्र करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कि मोदी जी जुमलों की दुकान खोलने फिर से बिहार आये हैं। तेजस्वी यादव के इस पोस्ट को आधार बनाते हुए भाजपा की तरफ से यूपी के शाहजहांपुर और महाराष्ट्र में तेजस्वी यादव के ऊपर एफआईआर की गई। अपने ऊपर हुई इस एफआईआर का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से की गई एफआईआर पर जमकर गरजे। उन्होंने लिखा कि जुमलों की दुकान कहने पर FIR करने वालों, ये दुकान ही नहीं बल्कि झूठ बोलने की फैक्ट्री, मैन्युफैक्चरर, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर और सुपर बाजार है।

हम ठेठ बिहारी हैं, किसी मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं- तेजस्वी यादव

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा कि जुमलों की दुकान कहने पर FIR करने वालों, ये दुकान ही नहीं बल्कि झूठ बोलने की फैक्ट्री, मैन्युफैक्चरर, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर और सुपर बाजार है। सुनों वोट चोरों, तेजस्वी बिहार का लाल है। तुम्हारी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है। हिम्मत है तो देश के हरेक राज्य के हरेक थाने में केस दर्ज करो। तुम लोग सबको अपने जैसा डरपोक समझते हो, हम बिहारी है बिहारी, ठेठ बिहारी!

अमित शाह ने ही जुमला शब्द निकाला था- तेजस्वी यादव

एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर हुए मुकदमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये जुमला शब्द अमित शाह ने ही निकाला है। अमित शाह ही बोलते हैं कि मोदी जी इलेक्शन में जुमला बोलते ही हैं। लेकिन अगर हमलोगों पर एफआईआर हुआ है तो हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए आगे कहा कि मोदी जी कान खोलकर सुन लें कि आपलोग जुमलों का सुपरमार्केट हैं। हमलोग तो आपको वोट चोर, गद्दी छोड़…. भी कह रहे हैं। अगर हिम्मत है तो देश के हर थाने पर तेजस्वी यादव पर मुकदमा करो, हम डरने वाले नहीं हैं।