KNEWS DESK – भारत ने अमेरिका की ओर जाने वाली डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का बड़ा फैसला लिया है। डाक विभाग ने शनिवार को घोषणा की कि 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं बंद रहेंगी। यह निर्णय अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों में बदलाव और बढ़े हुए टैरिफ के कारण लिया गया है।
29 अगस्त से लागू होंगे नए शुल्क नियम
डाक विभाग के अनुसार, 29 अगस्त से अमेरिका भेजे जाने वाले सभी इंटरनेशनल डाक पार्सल—चाहे उनका मूल्य कुछ भी हो—अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) के तहत टैरिफ ढांचे में शामिल होंगे। हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम को शुल्क से छूट दी गई है।
क्या भेजा जा सकेगा अमेरिका?
संचार मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल अमेरिका जाने वाली सभी डाक वस्तुओं की बुकिंग पर रोक रहेगी। हालांकि, पत्र, दस्तावेज और 100 डॉलर तक के उपहार भेजे जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए अमेरिकी सीमा शुल्क व सीमा सुरक्षा (CBP) और यूएसपीएस (USPS) से अनिवार्य मंजूरी लेनी होगी।
टैरिफ विवाद की पृष्ठभूमि
भारत ने यह कदम उस समय उठाया है जब ट्रंप प्रशासन ने भारत पर टैरिफ का बोझ बढ़ा दिया है। 30 जुलाई को अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया और फिर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू कर दिया। यानी कुल मिलाकर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया गया। इसी वजह से भारत के लिए डाक सेवा संचालित करना मुश्किल हो गया और यह अस्थायी रोक लगानी पड़ी।