‘न डरूंगी, न थकूंगी, न हार मानूंगी’… हमले के बाद बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

KNEWS DESK – दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हाल ही में एक जनसुनवाई के दौरान हुए हमले ने पूरे राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अब मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस हमले से उनका हौसला टूटने के बजाय और मजबूत हुआ है।

शनिवार (23 अगस्त) को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के वार्षिक समारोह में हिस्सा लेते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और कहा कि उन्हें तूफानों से लड़ने की आदत है। उन्होंने कहा – “मैं किसी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं। दिल्ली की जनता मेरी ताकत है और उनके स्नेह व आशीर्वाद के साथ मैं और भी दृढ़ संकल्प से काम करूंगी।”

“न डरूंगी, न थकूंगी और न ही हार मानूंगी”

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में दृढ़ता और संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा – “मैं किसी भी ताकत से डरकर रुकने वाली नहीं हूं। न डरूंगी, न थकूंगी और न ही हार मानूंगी।”

रेखा गुप्ता ने SRCC के मंच से अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए कहा कि दिल्ली को विश्वस्तरीय शैक्षणिक हब बनाना उनका बड़ा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राजधानी में पहले से ही बेहतरीन कॉलेज और विश्वविद्यालय मौजूद हैं, अब जरूरत है आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और विश्वस्तरीय फैकल्टी की, ताकि छात्र विदेश जाने के बजाय यहीं रहकर अपना भविष्य संवारें।

“देश की प्रगति में हर नागरिक की अहम भूमिका”

अपने संबोधन में सीएम ने युवाओं और शिक्षकों से आह्वान किया कि देश की प्रगति केवल सरकार के भरोसे संभव नहीं है। हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा – “हमें केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए सोचना होगा। एक छोटा-सा काम भी जब देश के नाम किया जाता है तो उसका असर बहुत बड़ा होता है।”

मुख्यमंत्री ने SRCC को न सिर्फ दिल्ली विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे एशिया का सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज बताते हुए इसकी उपलब्धियों की सराहना भी की।