पीलीभीतः फॉर्च्यूनर और टेंपो की भीषण टक्कर, चार की मौत, 6 गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क- पीलीभीत जनपद के जहानाबाद क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई। अमरिया की ओर जा रहे एक टेंपो और सामने से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। वहीं, फॉर्च्यूनर के एयरबैग खुलने से उसमें बैठे लोग बाल-बाल बचे।

हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक हुआ फरार

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। डायल-112 की टीम ने अपनी गाड़ी से गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर तत्काल उपचार शुरू करवाया।अस्पताल में डॉक्टरों की कई टीम घायलों का इलाज कर रही हैं। वहीं, हादसे के बाद फॉर्च्यूनर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान की कोशिश जारी

पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान करने में जुटी है। इस भीषण टक्कर के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर सामान्य कराया।