टीवी का सबसे चर्चित और पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है। शो के मेकर्स ने ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही सलमान खान के इस शो के नए घर की झलक शेयर कर दी है। जियोहॉस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो ने फैंस का उत्साह और भी बढ़ा दिया है।
लक्जरी और स्पेशल है इस बार का घर
वीडियो में ‘बिग बॉस 19’ हाउस का पूरा टूर दिखाया गया है। इसमें किचन, लिविंग रूम, डाइनिंग एरिया, जिम और असेंबली रूम तक हर कोना शानदार अंदाज में सजाया गया है। घर की भव्य सजावट और नए कॉन्सेप्ट देखकर साफ है कि इस बार का सीजन दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है।
https://www.instagram.com/reel/DNqVE0XT6LE/
जियोहॉस्टार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा– “इंतजार खत्म, बिग बॉस हाउस है तैयार। अब देखना है क्या खूब चलेगी यहां घरवालों की सरकार?” इस कैप्शन के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को
शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होने जा रहा है। फैंस बेसब्री से गिनती कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शो से जुड़े पोस्ट लगातार वायरल हो रहे हैं।
हालांकि, अभी तक कंटेस्टेंट्स की ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि इस बार मेकर्स ने 50 से भी ज्यादा नामों को अप्रोच किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान किन-किन चेहरों के साथ इस सीजन की शुरुआत करते हैं।