KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा बीते कई महीनों से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता आहूजा ने दिसंबर 2024 में ही बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। इस बीच अब एक्टर के वकील का बयान सामने आने के बाद मामले पर बड़ा अपडेट मिल गया है।
वकील ने किया सेटलमेंट का दावा
गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि तलाक से जुड़ी खबरें पुरानी हैं। कपल के बीच अब सेटलमेंट हो चुका है और यह मामला खत्म हो चुका है। उन्होंने इसे बीते समय का मुद्दा बताते हुए कहा कि अब गोविंदा और सुनीता अलग नहीं होंगे।
https://www.instagram.com/officialsunitaahuja/
हाल ही में सुनीता आहूजा को कोर्ट द्वारा काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इस वजह से तलाक की अफवाहें एक बार फिर तेज हो गईं। हालांकि, वकील के बयान से यह साफ हो गया है कि कपल के बीच अब मतभेद सुलझ चुके हैं।
गणेश चतुर्थी पर साथ नजर आएंगे कपल
वकील ने कहा कि आने वाली गणेश चतुर्थी पर भी गोविंदा और सुनीता एक साथ त्योहार मनाते नजर आएंगे। इससे उनके रिश्ते को लेकर उठ रहे सवालों पर पूरी तरह विराम लग गया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर सुनीता आहूजा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती दिख रही हैं कि “गोविंदा को मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता।” इस बयान के बाद फैंस भी मान रहे हैं कि कपल अब अलग नहीं होगा।