मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के परिवार पर निजी हमले पर भड़का IAS एसोसिएशन, जाने क्या कहा….

डिजिटल डेस्क- राहुल गांधी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करते हुए वोट चोरी के खुलासे और चुनाव आयोग और भाजपा के बीच मिलीभगत का आरोप लगाने के बाद लोगों ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को घेरे में लिया है। ज्ञानेश कुमार के साथ-साथ उनके परिजनों को भी लोगों ने सोशल मीडिया साइट्स पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। चूंकि ज्ञानेश खुद आईएएस अधिकारी हैं और उनके परिजनों में से अधिकतर आईएएस अधिकारी हैं। ऐसे में आईएएस परिवार को ट्रोल करने के चलते आईएएस एसोसिएशन ने ट्रोल करने वाले लोगों से नाराजगी जताई है साथ ही एसोसिएशन ने CEC और उनके परिवार पर हो रही ‘अनुचित आलोचना’ और ‘व्यक्तिगत हमलों’ की निंदा की है।

क्या कहा एसोसिएशन ने ?

सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट करते हुए आईएएस एसोसिएशन ने कहा कि आईएएस एसोसिएशन इस बात पर चिंता व्यक्त करता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के परिवार के सदस्यों, जो स्वयं भी एक प्रतिष्ठित सिविल सेवक हैं, के विरुद्ध अनुचित आलोचना की गई है। आईएएस एसोसिएशन आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन से असंबद्ध ऐसे व्यक्तिगत हमलों की कड़ी निंदा करता है। हम लोक सेवा में गरिमा और निष्ठा के पक्षधर हैं।

CEC की बेटियों को बनाया गया था निशाना

बता दें कि हाल के दिनों में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के परिवार, खासकर उनकी बेटियों को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया है। लोगों ने वोट चोरी के मुद्दे पर उनके परिवार को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की हैं। मार्च में चुनाव आयुक्त नियुक्त होने से पहले जनवरी 2024 में सहकारिता मंत्रालय में सचिव के पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने इस साल फरवरी में मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था।