दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए शुभमन गिल! जानें कौन करेगा नार्थ जोन की कप्तानी

KNEWS DESK – टीम इंडिया के युवा स्टार और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गिल को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है, लेकिन उससे पहले उन्हें एक बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक, शुभमन गिल फिलहाल बीमार हैं और अपने घर चंडीगढ़ में आराम कर रहे हैं।

दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे गिल

28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में दलीप ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट में गिल को नार्थ जोन की कप्तानी करनी थी। लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से अब उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के फिजियो ने भी गिल को दलीप ट्रॉफी में हिस्सा न लेने की सलाह दी है। हालांकि, BCCI या गिल की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

कौन करेगा नार्थ जोन की कप्तानी?

नार्थ जोन का पहला मुकाबला 28 अगस्त को ईस्ट जोन से होगा। ऐसे में अगर शुभमन गिल उपलब्ध नहीं रहते हैं तो टीम की कप्तानी कौन करेगा, यह सवाल सबके मन में है। नार्थ जोन ने बल्लेबाज अंकित कुमार को उप कप्तान बनाया है। संभावना है कि गिल की गैरमौजूदगी में वही टीम की कमान संभालेंगे।

एशिया कप में जरूर खेलेंगे गिल

हालांकि, गिल का दलीप ट्रॉफी से बाहर होना उनकी टीम के लिए नुकसानदेह हो सकता है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि वो एशिया कप 2025 के लिए फिट हो जाएंगे। टूर्नामेंट 9 सितंबर से UAE में शुरू होगा और इसमें गिल भारतीय टीम के उप कप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। लंबे समय बाद गिल T20I टीम में वापसी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और अब फैन्स को उम्मीद है कि एशिया कप में भी गिल का बल्ला जोरदार रन बरसाएगा।