2000 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में अनिल अंबानी के घर में सीबीआई की छापेमारी

डिजिटल डेस्क- रिलायंस कंपनी के मालिक अनिल अंबानी के घर शनिवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि अनिल अंबानी के घर हुई छापेमारी बैंक से 2000 करोड़ के फ्रॉड के चलते हुई है। जानकारी के अनुसार अनिल अंबानी के खिलाफ बैंक से जुड़े धोखाधड़ी से जुड़े मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

बैंक ने लगाए हैं आरोप

एसबीआई ने सीबीआई को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि आरकॉम ने 2,227.64 करोड़ रुपये की फंड-आधारित मूल बकाया राशि और 786.52 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी का सही तरीके से निपटान नहीं किया। बैंक का आरोप है कि इन गड़बड़ियों के कारण उसे 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा। बताया जा रहा है कि साल 2020 में इस प्रक्रिया की योजना लेनदारों की समिति द्वारा मंजूर कर ली गई थी और इसे मुंबई स्थित राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में दायर किया गया था। हालांकि, इस पर अभी अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है।

ईडी भी कर चुकी है छापेमारी

बताते चलें कि सीबीआई से पहले ईडी ने अनिल अंबानी को कथित ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने अनिल अंबानी से जुड़ी व्यावसायिक संस्थाओं पर, रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 व्यावसायिक संस्थाओं और 25 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।