शाहजहांपुरः प्रधानमंत्री की रैली को जुमला रैली बताने पर भाजपा नेत्री ने तेजस्वी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पुलिस ने शुरू की जांच

डिजिटल डेस्क- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया है। इस मामले में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिल्पी गुप्ता द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में कहा गया कि तेजस्वी यादव की टिप्पणी से देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन में आक्रोश है। इस पर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक शिवम अग्रवाल को सौंपी है। प्राथमिकी की कॉपी के अनुसार आरोप है कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी साझा कर प्रधानमंत्री के सम्मान को ठेस पहुँचाई गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

क्या किया था पोस्ट ?

बता दें कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने एक्स अकाउंट पर एक कार्टून पोस्ट शेयर किया था। इसमें प्रधानमंत्री मोदी को एक दुकानदार के रूप में दिखाया गया था। दुकान के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा था– “बयानबाजी की मशहूर दुकान”। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से सवाल किया कि बिहार में एनडीए के 20 साल और खुद के 11 साल के शासन का हिसाब कब देंगे। इस पोस्ट को बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ सीधी और अभद्र टिप्पणी करार दिया।