भारत के बाद पाकिस्तान गए चीन के विदेश मंत्री, सुरक्षा और साझेदारी को लेकर आसिम मुनीर से की बात

KNEWS DESK – चीन के विदेश मंत्री वांग यी शुक्रवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मिले। इस अहम मुलाकात में दोनों देशों ने क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद-निरोध और आपसी सहयोग जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की। पाकिस्तान सेना ने बयान जारी कर बताया कि चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान की संप्रभुता और विकास के लिए दृढ़ समर्थन जताया है।

वांग यी भारत और अफगानिस्तान के दौरे के बाद बुधवार को पाकिस्तान पहुंचे। वह इस्लामाबाद में आयोजित विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता के छठे दौर में हिस्सा लेने गए हैं। पाकिस्तान यात्रा के दौरान वांग यी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी भेंट की।

सेना की ओर से कहा गया कि वांग और मुनीर की मुलाकात में दोनों पक्षों ने हर परिस्थिति में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। इस बैठक को क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने की साझा प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।

जनरल मुनीर ने चीन के लगातार समर्थन के लिए आभार जताया। हाल ही में उन्होंने चीन का दौरा किया था, जहां वांग यी सहित शीर्ष अधिकारियों से उनकी मुलाकात हुई थी, हालांकि उस समय राष्ट्रपति शी जिनपिंग उनसे नहीं मिले थे।

इससे पहले गुरुवार को वांग यी और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने CPEC 2.0, व्यापार और आर्थिक सहयोग पर चर्चा की थी। साथ ही काबुल में अफगान और पाकिस्तानी विदेश मंत्रियों के साथ त्रिपक्षीय बैठक भी हुई, जिसमें CPEC को काबुल तक विस्तार देने सहित कई सहयोगी मुद्दों पर सहमति बनी।

गौरतलब है कि यह तीन सालों में वांग यी की दूसरी पाकिस्तान यात्रा है। इस हफ्ते की शुरुआत में वह भारत दौरे पर भी आए थे, जहां उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और NSA अजीत डोभाल से मुलाकात कर सीमा वार्ता और आपसी संबंधों पर बात की थी।