कपिल शर्मा शो सेट पर वायरल हुआ कृष्णा-कीकू का झगड़े वाला वीडियो, जानिए असली सच

KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा द ग्रेट इंडियन कपिल शो इस बार कपिल शर्मा नहीं, बल्कि कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की वजह से सुर्खियों में है। हाल ही में शो के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों के बीच शूटिंग को लेकर बहस होती नजर आ रही है। इस क्लिप में दोनों कलाकारों की गरमागरम बातचीत ने फैंस को चौंका दिया है। हालांकि अभी तक इस वीडियो की असलियत सामने नहीं आई है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में कीकू शारदा नाराज़गी भरे लहजे में कहते हैं— “टाइम पास कर रहा हूं।” इस पर कृष्णा जवाब देते हैं— “तो फिर ठीक है, आप कर लो भाई, मैं जाता हूं यहां से।” इसके बाद कीकू कहते हैं कि, “बात वो नहीं है, बात ये है कि अगर मुझे बुलाया गया है तो पहले अपना काम खत्म कर लूं।” बहस बढ़ते देख टीम के लोग बीच-बचाव करते नजर आते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DNlasu8Twsz/

जहां एक ओर कुछ यूजर्स इसे दोनों के बीच का असली झगड़ा मान रहे हैं, वहीं कई लोगों का कहना है कि यह महज शो की पब्लिसिटी के लिए किया गया पब्लिक स्टंट है। एक वर्ग इसे कॉमेडी एक्ट का हिस्सा भी बता रहा है।

शो के अहम चेहरे

कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा, दोनों ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अहम चेहरे हैं। दर्शकों के बीच उनकी दोस्ती और ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री काफी लोकप्रिय है। यही वजह है कि वीडियो सामने आते ही फैंस हैरान रह गए। खास बात यह रही कि इस दौरान कपिल शर्मा कहीं नजर नहीं आए।