KNEWS DESK – हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की अपकमिंग फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। करीब 1 मिनट 40 सेकंड लंबे इस टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। रोमांस और जुनून से भरी यह फिल्म हर्षवर्धन राणे को फिर से एक इंटेंस लवर बॉय के रूप में पेश करती है, लेकिन इस बार उनका किरदार एक साइको लवर का है, जो प्यार पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार है।
डायलॉग्स बने टीजर की खासियत
टीजर की सबसे बड़ी खासियत इसके दमदार डायलॉग्स हैं। ये डायलॉग्स फिल्म की कहानी की झलक भी दिखाते हैं। हर्षवर्धन कहते हैं, “तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं… ये मरते दम तक रहेगा सिर्फ आज नहीं।” इस पर सोनम बाजवा का जवाब है, “तेरा प्यार, प्यार नहीं तेरी जिद्द है। जिसे तू पार कर रहा है, वो हर हद की हद है। मेरे दिल में तेरे लिए मोहब्बत नहीं, सिर्फ नफरत है। तुझे तबाह जो कर देगी वो इस दीवाने की दीवानियत है।” इन संवादों से साफ है कि फिल्म प्यार, जुनून और नफरत के बीच एक दिलचस्प सफर को दर्शाने वाली है।
प्यार से नफरत तक की कहानी
टीजर यह भी दिखाता है कि हर्षवर्धन राणे का प्यार इतना गहरा और दीवाना है कि वही उनके लिए बर्बादी का कारण बन जाता है। प्यार की तलाश में उनका जुनून धीरे-धीरे हदें पार करता जाता है और यही उन्हें मोहब्बत से दूर करके नफरत की राह पर ले जाता है।
फिल्म से जुड़ी उम्मीदें
हर्षवर्धन राणे पहले भी ‘सनम तेरी कसम’ जैसी इंटेंस लव स्टोरी से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। इस बार उनकी जोड़ी सोनम बाजवा के साथ दिखेगी। दर्शकों को लंबे समय बाद एक टिपिकल बॉलीवुड रोमांटिक-थ्रिलर देखने को मिलने वाली है, जिसमें प्यार, दर्द और नफरत तीनों का मेल है।