डिजिटल डेस्क- सहारनपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कथित रूप से गूगल मैप के सहारे चल रही कार रास्ता भटककर तालाब में जा गिरी। इस कार में सवार मेरठ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर बाद में पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरह कार को बाहर निकाला।
मंदिर जाते वक्त भटक गए थे रास्ता
छात्रों ने बताया कि वह मेरठ से अंबाला के कस्बा शाहबाद स्थित महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर जा रहे थे। सरसांवा कस्बे के स्थानीय लोगों के मुताबिक मेरठ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सूर्या ने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ मेरठ से अंबाला स्थित महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर जाने के लिए निकले थे। सरसांवा कस्बे से गूगल मैप ने उन्हे सिरोही पैलेस के बराबर वाले रास्ते से मोड़ दिया। इस पर थोड़ा आगे चले तो कार चला रहे उनके साथी आदित्य को पता नहीं चला और कार तालाब में चली गई। अचानक हुए इस हाद्से से वह घबरा गए, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत से काम लिया और कार के शीशे नीचे उतारकर तालाब में ही कूद गए। उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल की। इसके बाद ग्रामीण और पुलिस मदद के लिए पहुंचे।
कोई हताहत नही
ग्रमीणों ने पुलिस की मदद से किसी तरह उनकी कार को बाहर निकलवाया। पूछने पर इन्होंने बताया कि गूगल मैप उन्हे गलत रास्ते पर ले गया और फिर पता नहीं कैसे अचानक कार तालाब में चली गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इस घटना से हड़कंप मच गया। चार दोस्तों की कार तालाब में गिर जाने की सूचना जैसे ही मिली तो पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए।