7.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके से थर्राया अमेरिका, बढ़ा सुनामी का खतरा

डिजिटल डेस्क- शुक्रवार सुबह अमेरिका 7.4 तीव्रता के भूकंप के साथ थर्रा गया। अमेरिका के ड्रेक पैसेज क्षेत्र में आये शक्तिशाली भूकंप ने अमेरिका में सुनामी का खतरा उत्पन्न कर दिया। जानकारी के अनुसार अमेरिका में आये भूकंप की गहराई 38 किमी नीचे तक थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार ये भूकंप भारतीय समयानुसार 07 बजकर 46 मिटने 22 सेकंड पर आया है। इसका केंद्र अक्षांश: 60.26 दक्षिण, देशांतर: 61.85 पश्चिम पर रहा है। भूकंप की गहराई 36 किमी नीचे दर्ज की गई है। इसका स्थान ड्रेक पैसेज पर है।

जानमाल हानि की सूचना नहीं

ड्रेक पैसेज में आज आए शक्तिशाली भूकंप के वजह से अभी जानमाल की हानि की सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन समुद्र में लहरे उठने और सुनामी का खतर मंडरा रहा है। बता दें कि 7.4 तीव्रता से आया भूकंप के कारण सुनामी आ सकती है इसलिए ड्रेक पैसेज अभी संवेदनशील क्षेत्र माना जा रहा है।

30 जुलाई को रूस में आया था शक्तिशाली भूकंप

बताते चलें कि पिछले महीने 30 जुलाई को रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया था, जिससे समुद्र में करीब 13 फीट ऊंची लहरें और सुनामी आ गई थी। इसके कारण अमेरिका, जापान और आसपास के अन्य देशों के लिए भी प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी।