डिजिटल डेस्क- हरदोई जनपद में एक बुजुर्ग पिता अपने विवाहित बेटी का पता लगाने के लिए पिछले कई दिनों से मल्लावां कोतवाली पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रहा है पर बेबस पिता की मल्लावां पुलिस के द्वारा जब फरियाद नहीं सुनी गई तो विवश होकर पीड़ित ने एसपी नीरज कुमार जादौन से न्याय की गुहार लगाई हुई है। बुजुर्ग पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया हुआ है कि पिछले कई दिनों से हम पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर जा रहे हैं। मेरी कोई सुनने वाला नहीं है।

दामाद आये दिन करता था मारपीट
पीड़ित पिता ने बताया कि मेरा दामाद आए दिन मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था। मेरी बेटी को दामाद के द्वारा मौत के घाट उतार कर मुझे बिना जानकारी देते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मेरी नातिन जब स्कूल से घर वापस गई तो दामाद के द्वारा बताया गया कि कमरे में मत जाना वहां पर सांप है। इसके बाद दामाद के द्वारा पड़ोस के घर में मेरी बेटी को रात में रखा गया। किसी तरीके से मेरी नातिन के द्वारा मुझे सूचना दी गई, जिसके बाद हम लोग वहां पर पहुंचे वहां पर मेरी बेटी नहीं मिली और उसका अभी तक कहीं सुराग भी नहीं लगा हुआ है। हम लगातार पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन मुझे न्याय नहीं मिल रहा।

एसपी से लगाई गुहार
पीड़ित पिता ने एसपी से गुहार लगाई कि अगर मेरी बेटी जिंदा है तो उसकी जानकारी दी जाए। यदि मृतक है तो उसका पार्थिव शरीर कहां है, उसकी जानकारी दी जाए। मैं एसपी नीरज कुमार जादौन के पास गया तो उनके द्वारा मामले को संज्ञान लिया गया है और बताया गया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पीड़ित की नातिन के द्वारा अपने पिता पर मां को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया गया है। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया और जब मैं घर पहुंची स्कूल से तो पिताजी के द्वारा मुझे कमरे में नहीं जाने दिया गया और ना ही मेरे नाना के यहां फोन से मुझे बात करने दी। किसी तरीके से हमने चोरी छिपे अपने नाना के यहां सूचना दी जिसके बाद नाना हरदोई पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।