विराट कोहली की सफेद दाढ़ी पर चर्चा, नवदीप सैनी ने किया समर्थन, बोले- “भैया अभी बहुत क्रिकेट खेलेंगे”

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वनडे में उनका जोश और जुनून अभी बरकरार है। हाल ही में उनकी सफेद दाढ़ी वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या कोहली अब वनडे से भी संन्यास लेने वाले हैं। इसी मुद्दे पर अब भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने बड़ा बयान दिया है।

एक इंटरव्यू में नवदीप सैनी ने कहा “मुझे नहीं लगता कि सफेद दाढ़ी का मतलब यह है कि वह संन्यास की ओर बढ़ रहे हैं। यह तो एक नेचुरल प्रोसेस है। खिलाड़ी की पहचान उसके जज्बे और प्रदर्शन से होती है, न कि दाढ़ी के रंग से। मुझे पूरा भरोसा है कि विराट भैया आगे भी खेलते रहेंगे।”

विराट कोहली को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते देखा गया था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 पारियों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए और भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया और कोहली की संयमित बल्लेबाजी एक बार फिर चर्चा में रही।