उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आज करेंगे नामांकन, खरगे बोले- यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, वैचारिक संघर्ष है

KNEWS DESK- उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पष्ट किया कि यह चुनाव सिर्फ एक संवैधानिक पद के लिए मुकाबला नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की आत्मा की रक्षा की लड़ाई है।

नामांकन से पहले संवाददाताओं से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “उपराष्ट्रपति चुनाव कोई साधारण प्रतियोगिता नहीं है। यह हमारे राष्ट्र की आत्मा, लोकतंत्र, और संविधान के मूल सिद्धांतों के संरक्षण की लड़ाई है। जब सत्ता पक्ष संसद को अपनी विचारधारा थोपने का माध्यम बना रहा है, तब विपक्ष की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है।”

बी. सुदर्शन रेड्डी आज दोपहर संसद भवन में नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ कांग्रेस, टीएमसी, सपा, आरजेडी, एनसीपी (एसपी), शिवसेना (यूबीटी), द्रमुक, वाम दलों और अन्य INDIA गठबंधन दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। यह पूरा घटनाक्रम विपक्ष की एकजुटता का प्रदर्शन भी माना जा रहा है।

राहुल गांधी ने रेड्डी को विपक्षी एकता का प्रतीक बताया और कहा कि यह चुनाव देश के संघीय ढांचे और लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक संदेश है। वहीं, शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा, “हमारे पास सुदर्शन है, और जब धर्म के लिए युद्ध हो, तो विजय तय है।”

विपक्षी गठबंधन ने अपने सांसदों को चुनाव प्रक्रिया से पूरी तरह परिचित कराने के लिए 8 सितंबर को मॉक पोल आयोजित करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी सदस्य वोटिंग के दौरान गलती न करे और विपक्ष के वोट एकजुट रहें।

खरगे और अन्य विपक्षी नेताओं ने हाल ही में संसद में बढ़ती असहमति और बिना चर्चा के विधेयकों को पारित किए जाने पर भी चिंता जताई। उनका कहना है कि संसद अब लोकतांत्रिक बहस का मंच नहीं, बल्कि एकतरफा निर्णयों का केंद्र बन गई है।