उत्तर प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं, किसानों से अनावश्यक भंडारण न करने की अपील- योगी सरकार

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि राज्य में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है और किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से अपील की है कि वे उर्वरकों का अनावश्यक भंडारण न करें, बल्कि आवश्यकता अनुसार ही खाद खरीदें। साथ ही कालाबाजारी और ओवररेटिंग करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है।

कृषि विभाग के मुताबिक, खरीफ सत्र 2025 में अब तक 42.64 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों की बिक्री हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि तक 36.76 लाख मीट्रिक टन खाद बिकी थी। इससे स्पष्ट है कि इस बार वितरण और बिक्री दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

यूरिया की बात करें तो इस साल 18 अगस्त तक 31.62 लाख मीट्रिक टन यूरिया की बिक्री हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 4.37 लाख मीट्रिक टन अधिक है — यह 16.04% की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “किसान भाइयों से अनुरोध है कि जितनी आवश्यकता हो, उतना ही खाद लें। जब-जब ज़रूरत हो, तब-तब खरीद करें। अनावश्यक भंडारण से बचें।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनपद स्तर पर नियमित निरीक्षण करें, किसानों से सीधे संवाद करें और किसी भी शिकायत का त्वरित निस्तारण करें। हर जिले में शिकायत प्रकोष्ठ सक्रिय है, जहां किसान अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं।

धान जैसी खरीफ फसलों की टॉप-ड्रेसिंग के लिए प्रतिदिन लगभग 49,564 मीट्रिक टन यूरिया की खपत हो रही है, जिसे राज्य सरकार समय पर उपलब्ध करा रही है। खाद वितरण और खपत के आंकड़े दर्शाते हैं कि राज्य सरकार ने पूरी तैयारी के साथ खरीफ सीजन का प्रबंधन किया है।