KNEWS DESK – बिग बॉस 19 का प्रोमो सामने आ चुका है और शो को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। हमेशा की तरह इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। शो के प्रोमो में सलमान खान को एक नेता के अवतार में संसद में एंट्री करते हुए दिखाया गया है, जिससे इस सीजन का थीम भी साफ हो गया है। इस बार का थीम होगा – “घरवालों की सरकार”, जहां घरवाले ही सरकार चलाएंगे और फैसले लेंगे।
खुशी दुबे ने तोड़ी चुप्पी
इस बीच टीवी एक्ट्रेस खुशी दुबे, जिन्हें हाल ही में जादू तेरी नज़र में देखा गया था, का नाम बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में चर्चा में है। एक बातचीत में खुशी ने इस पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि बिग बॉस टीम से उनकी बातचीत जरूर हुई है, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।
खुशी ने कहा – “मेरे सेट पर कई लोग कह रहे थे कि मैं शो छोड़कर बिग बॉस जा रही हूं। सब पूछ रहे थे कि पहले बता तो देती, लेकिन मैं सोच रही थी कि ये खबर आई कहां से? मैंने तो ऐसा कुछ नहीं कहा। बस बातचीत हुई है, उससे ज़्यादा कुछ नहीं।”
किन-किन सितारों से हो रही है बात?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन के लिए बिग बॉस की टीम ने कई पॉपुलर चेहरों से बातचीत की है। इनमें शरद मल्होत्रा, फैसल शेख (Mr. Faisu), धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्र, शैलेश लोढ़ा, गौरव खन्ना, मीरा देवस्थले, ममता कुलकर्णी, अपूर्व मुखीजा, पुरव झा, रति पांडे, हुनर हाली, मलिका शेरावत, मीना काशी शेषाद्री, तनुश्री दत्ता, श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर जैसे नाम शामिल हैं।
कब शुरू होगा शो?
पहले खबर थी कि बिग बॉस 19 जुलाई में ऑन एयर होगा। प्रोमो रिलीज होने के बाद अब फैंस को इसके प्रीमियर डेट का इंतजार है। इस बार के नए थीम और दमदार कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को देखते हुए कहा जा सकता है कि शो में ड्रामा, एंटरटेनमेंट और राजनीति का तड़का दर्शकों को खूब लुभाएगा।