अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ में घुसा पानी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

KNEWS DESK – मुंबई में हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक को मुश्किल में डाल दिया है। भारी बारिश के चलते सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी जलमग्न हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंगले के अंदर और बाहर तक पानी भरा हुआ नजर आ रहा है।

‘प्रतीक्षा’ में पानी-पानी हालात

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर की सड़कें ही नहीं, बल्कि कैंपस के अंदर भी पानी भर गया है। एक शख्स ने बंगले की स्थिति को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में वह कहते हुए भी सुना गया, “किसी के पास कितने भी करोड़ों रुपये क्यों न हों, इस बारिश से कोई नहीं बच पाया है।” जैसे ही वीडियो बनाने वाला शख्स बंगले के अंदर जाने की कोशिश करता है, सिक्योरिटी गार्ड तुरंत गेट बंद कर देता है। इसके बावजूद कैमरे में बंगले के भीतर का हिस्सा पानी में डूबा हुआ साफ नजर आता है।

https://x.com/DikshaS17150327/status/1957772166490939538

श्वेता बच्चन को गिफ्ट किया था बंगला

गौरतलब है कि यह बंगला अमिताभ बच्चन ने साल 1976 में खरीदा था। इसका नाम उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखा था। बाद में बिग बी ने यह घर अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट कर दिया। यही वह बंगला है, जहां श्वेता और अभिषेक बच्चन का जन्म हुआ था। हालांकि अब अमिताभ बच्चन परिवार के साथ अपने दूसरे बंगले ‘जलसा’ में रहते हैं।

भारी बारिश और बंगले में पानी घुसने के बावजूद अमिताभ बच्चन अपने काम को लेकर व्यस्त हैं। फिलहाल वह टीवी के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ की मेजबानी कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 11 अगस्त को हुई है।