मेट्रो निर्माण के निरीक्षण में निकले सीएम नीतीश कुमार, परखी तैयारियां और अधिकारियों को काम जल्द पूरा करने के दिए निर्देश, बताया कि कब शुरू होगी मेट्रो सेवा

डिजिटल डेस्क- पटना में निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट की तैयारियों का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार पटना के बैरिया और जीरोमाइल मेट्रो स्टेशन पहुंचे। इस दौरान मेट्रो के डिब्बे, ट्रैक, यार्ड और पावर ग्रिड का निरीक्षण किया और अधिकारियों से निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने उन्हें मेट्रो की पार्किंग, रखरखाव और सफाई की व्यवस्था एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग सहित तमाम जानकारियां सीएम नीतीश कुमार को मुहैया कराई।

पोस्ट कर दी निरीक्षण की जानकारी

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मेट्रो निरीक्षण की जानकारी पोस्ट के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा कि आज पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान बैरिया स्थित पटना मेट्रो टर्मिनल का स्थल निरीक्षण कर मेट्रो रेल के डिब्बे, रेलवे ट्रैक, यार्ड, पावर ग्रीड आदि का निरीक्षण किया। इस क्रम में पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्यों की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसके पश्चात् जीरोमाईल मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटना मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

सितंबर में शुरू हो जाएगी मेट्रो सेवा

उन्होंने आगे लिखा कि हम लोगों का लक्ष्य है कि पटना मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत प्रायोरिटी कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल) में मेट्रो रेल का परिचालन सितंबर माह तक आरंभ हो जाए। इससे पटना के लोगों को आवागमन हेतु एक नया सुरक्षित और तेज विकल्प मिल जाएगा, जिससे उन्हें आवागमन में और अधिक सुविधा होगी।