सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले हमलावर की हुई पहचान, गुजरात से आया था आरोपी राजेश खिमजी

डिजिटल डेस्क- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमला की घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया, जहां आरोपी ने अपना नाम राजेश खिमजी और पता गुजरात का राजकोट बताया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी उच्चाधिकारी अभी पूछताछ कर रहे हैं और जल्द की इस मामले से जुड़े अन्य पहलू सामने आयेंगे।

क्रॉस चेक करने में जुटी पुलिस

हमला करने के बाद हिरासत में लिए गए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम राजेश खिमजी और पता गुजरात का राजकोट बताया है। हालांकि पुलिस आरोपी द्वारा दी गई जानकारी की सत्यता के लिए क्रॉस चेक करने में जुट गई है, जिससे आरोपी के बयानों की पुष्टि की जा सके। साथ ही पुलिस इस बिंदु पर भी पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने सीएम पर हमला क्यों किया।

हमला करने और करवाने वाले दोनों कायर- मंत्री कपिल मिश्रा

सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने घटना की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी पर हमला अक्षम्य अपराध है एक महिला, एक बेटी जो रात दिन केवल दिल्ली की सेवा में लगी है उन पर हमला करने वाले और करवाने वाले दोनों कायर है और अपराधी है। ऐसे अपराधियों की हिम्मत नहीं कि वो तर्क और तथ्यों के आधार पर बात कर सकें। शर्मनाक निंदनीय।