KNEWS DESK – केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में राजस्थान और ओडिशा के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई।
कोटा में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
राजस्थान के कोटा जिले के बूंदी क्षेत्र में एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी गई है। इस एयरपोर्ट के निर्माण पर करीब 1507 करोड़ रुपए की लागत आएगी। एयरपोर्ट का रनवे 3200 मीटर लंबा होगा और टर्मिनल भवन 20,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा। इसकी क्षमता प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों को संभालने की होगी। राजस्थान सरकार इसके लिए 1000 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी। सरकार का लक्ष्य है कि यह प्रोजेक्ट दो साल के भीतर पूरा हो जाए।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2014 में देश में एयरपोर्ट की संख्या जहां सिर्फ 74 थी, वहीं अब यह बढ़कर 162 हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोटा शिक्षा और उद्योग का हब है और वहां से देशभर के छात्र-शिक्षक लगातार यात्रा करते हैं, ऐसे में नया एयरपोर्ट कोटा की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।
देश में बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एक समय में जहां यह आंकड़ा 16 करोड़ यात्रियों का था, अब यह बढ़कर 41 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार लगातार नए एयरपोर्ट और एयर कनेक्टिविटी पर जोर दे रही है।
ओडिशा को मिलेगा 6-लेन रिंग रोड
इसके अलावा कैबिनेट ने ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर के बीच एक रिंग रोड के निर्माण को भी मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट 8307 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होगा।
रिंग रोड की कुल लंबाई 111 किलोमीटर होगी और यह 6 लेन का होगा। खास बात यह है कि यह सड़क एक्सप्रेसवे की तर्ज पर बनेगी, जिसमें एक्सेस कंट्रोल सिस्टम भी होगा। इसे पूरा करने में करीब ढाई साल का समय लगेगा। यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पूर्वोदय विजन’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश के पूर्वी राज्यों के विकास को गति देना है।