डिजिटल डेस्क- बिहार में हो रही 16 दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन नवादा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को पीएम बनाने की बात कही। इस दौरान जनसभा में मौजूद लोगों ने एक सुर में चिल्लाकर तेजस्वी यादव के कथन का समर्थन करते हुए तालियाँ बजाई। बताते चलें कि 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई ये यात्रा 15 दिन बाद 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी। मंगलवार, 19 अगस्त को ये यात्रा गया और नवादा पहुंची है।
लोस चुनाव में पूरी ताकत से काम करेंगे- तेजस्वी यादव
बिहार के नवादा पहुंची वोटर अधिकार यात्रा में पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वे पूरी ताकत से काम करेंगे ताकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकें। तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा हालात में विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा। उनका मानना है कि जनता बदलाव चाहती है और इसके लिए विपक्षी दलों को साथ आना जरूरी है।
चुनाव आयोग और भाजपा के बीच पार्टनरशिप है- राहुल गांधी
नवादा में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश में सुनियोजित तरीके से मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जा रहे हैं। बिहार में लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले चुनाव में वोट दिया था, उनके नाम लिस्ट में थे, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है। चुनाव आयोग और भाजपा के बीच पार्टनरशिप है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपका वोट चुरा रहे हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी यही खेल हुआ है लेकिन हम आपको आश्वस्त करते हैं कि बिहार का वोट चोरी नहीं होने देंगे।