‘बिग बॉस 19’ का मीडिया टूर हुआ कैंसिल, 24 अगस्त को होगा ग्रैंड प्रीमियर

KNEWS DESK – टीवी का सबसे चर्चित और पसंदीदा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने प्रीमियर से बस कुछ ही दिन दूर है। सलमान खान के इस शो को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर दिन शो से जुड़ी नई-नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। इसी बीच आज यानी 19 अगस्त को होने वाला मीडिया टूर अचानक कैंसिल कर दिया गया।

क्यों कैंसिल हुआ मीडिया टूर?

‘biggboss.tazakhabar’ इंस्टाग्राम पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई में हो रही भारी बारिश की वजह से मीडिया को घर के अंदर ले जाने का प्लान फिलहाल टाल दिया गया है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर रात या फिर कल पत्रकारों को ‘बिग बॉस 19’ के घर का दौरा कराया जा सकता है।

https://www.instagram.com/biggboss.tazakhabar/

इस बीच शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता अभिषेक बजाज इस सीजन का हिस्सा बनने वाले हैं। अभिषेक टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। वे ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

कब होगा प्रीमियर?

‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है। शो के लिए पहले ही कई नाम कंफर्म हो चुके हैं, और अब अभिषेक बजाज के जुड़ने से दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। अब देखना होगा कि इस बार बिग बॉस का घर किस तरह के ट्विस्ट और ड्रामा से भरपूर होगा।