KNEWS DESK – ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपनी मौजूदगी से पहचान बनाने वाली अर्चना पूरन सिंह इन दिनों परिवार को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनके बड़े बेटे और एक्टर आर्यमन सेठी ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस योगिता बिहानी से सगाई की थी। इस मौके पर अर्चना ने अपने पुश्तैनी गहने बहू को सौंपे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। लेकिन खुशी के इस मौके पर भी ट्रोलर्स ने आर्यमन और उनके परिवार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। अब आर्यमन ने खुलकर ट्रोल्स को जवाब दिया है।
नए घर और पैसों को लेकर उठे सवाल
आर्यमन ने अपने हालिया व्लॉग में बताया कि लोग उनकी सगाई और नए घर को लेकर निगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “लोगों को लगता है कि मैं अपने माता-पिता का घर तोड़कर नया घर बना रहा हूं और इसके लिए मम्मी-पापा से पैसे ले रहा हूं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं अपने पैसों से घर बनवा रहा हूं ताकि मैं और मेरा भाई आयुष्मान उसमें रह सकें।”
सिर्फ आर्यमन ही नहीं, उनकी होने वाली पत्नी योगिता बिहानी भी ट्रोलिंग की शिकार हुईं। कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि योगिता परिवार को तोड़ रही हैं। वहीं, कुछ ने लिखा कि आयुष्मान को योगिता के आने के बाद साइडलाइन कर दिया गया है। इन कमेंट्स पर नाराजगी जताते हुए आर्यमन ने कहा कि ये सब निराधार बातें हैं और ऐसी सोच रखने वालों की मानसिकता पर सवाल उठते हैं।
अर्चना पूरन सिंह भी हुईं परेशान
ट्रोलिंग का असर अर्चना पूरन सिंह और उनके परिवार पर भी पड़ रहा है। हाल ही में सौरव जोशी के साथ एक व्लॉग में अर्चना और उनके परिवार ने साफ किया कि इस तरह की नफरत भरी बातें उन्हें परेशान कर रही हैं। हालांकि, आर्यमन ने ये भी कहा कि वो व्लॉग बनाना बंद नहीं करेंगे क्योंकि यह उनका काम और एक अच्छा बिजनेस है। लेकिन अब उन्हें ये सीखना होगा कि ऐसी नफरत से कैसे निपटना है।