बारिश में भी कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई, एशिया कप चयन बैठक में समय से पहुंचे सूर्यकुमार यादव

KNEWS DESK- मुंबई में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जहां आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है, वहीं टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी का ऐसा परिचय दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

भारी बारिश के कारण मुंबई की सड़कें जलमग्न, यातायात बुरी तरह प्रभावित और स्कूल-कॉलेज बंद हैं। लेकिन एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम चयन को लेकर मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में अहम बैठक के लिए सूर्यकुमार यादव समय से पहले ही पहुंच गए।

सूर्यकुमार यादव, जो इस बार बतौर कप्तान अपना पहला एशिया कप खेलने जा रहे हैं, मौसम की बाधाओं के बावजूद अपनी जिम्मेदारी निभाने में कोई चूक नहीं की। उन्हें अंदेशा था कि मुंबई की भीषण बारिश में फंसकर कहीं चयन बैठक के लिए देर न हो जाए, इसलिए वे समय से काफी पहले ही BCCI हेडक्वार्टर पहुंच गए।

उनके साथ बैठक में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और अन्य चयनकर्ता भी मौजूद हैं। बैठक में टीम चयन को लेकर गहन मंथन चल रहा है, क्योंकि टीम इंडिया को 9 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले एशिया कप में उतरना है।

2023 में भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप खिताब अपने नाम किया था। इस बार कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। उनके लिए यह कप्तानी की पहली बड़ी मल्टीनेशन चुनौती है, और ऐसे में उनके हर कदम पर निगाहें हैं — चाहे वो मैदान पर हों या मैदान से बाहर।

एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलेगा, जबकि 14 सितंबर को पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज भिड़ंत होगी।

UAE की परिस्थितियों को देखते हुए टीम चयन में पिच, मौसम और विरोधी टीमों की रणनीति को ध्यान में रखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, भारत इस बार 15 सदस्यीय टीम के साथ UAE जाएगा।

जहां पाकिस्तान पहले ही अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है, वहीं भारत की टीम में कई युवा चेहरों और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच संतुलन साधने की कोशिश की जा रही है।

चयनकर्ताओं के लिए कप्तान की पसंद भी निर्णायक होगी। अब देखना यह है कि क्या सेलेक्टर्स, सूर्यकुमार यादव के पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में जगह देते हैं। भारत के पास एक मजबूत पूल है, लेकिन संयोजन बिठाना अहम चुनौती है।