चर्चा में रही यूट्यूबर बहनें महक और परी ने बीच सड़क किया हाईवोल्टेज ड्रामा, लोगों से की हाथापाई, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क- अमरोहा जनपद के जोया कस्बे में रविवार देर शाम उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब सोशल मीडिया पर विवादित कंटेंट को लेकर चर्चाओं में रहने वाली संभल की यूट्यूबर बहनें महक और परी कार से मेले से लौट रही थीं। रास्ते में उनकी कार एक बाइक से टकरा गई। जिसके बाद दोनों बहनों ने बीच सड़क पर ही जमकर बवाल काटा और हाईवोल्टेज ड्रामा किया। दोनों बहनों के हाई वोल्टेज ड्रामे का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

टक्कर मारने के बाद भी नहीं रोकी कार, भीड़ से की हाथापाई

जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद कार चालक ने वाहन नहीं रोका, जिससे भीड़ ने पीछा कर कार को रोक लिया और चालक को उतारकर हाथापाई कर दी। तभी कार से उतरीं महक और परी और सड़क पर ही जमकर हंगामा करने लगीं। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन इस दौरान किसी ने पूरा वाकया कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची, मगर तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे। यूट्यूबर बहनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है