KNEWS DESK – मैडॉक फिल्म्स का हॉरर यूनिवर्स अब धीरे-धीरे भारतीय सिनेमा में अपनी खास पहचान बना चुका है। स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया और दर्शकों को हॉरर के साथ कॉमेडी और मिस्ट्री का बेहतरीन मिक्स दिया। साल 2024 में इन फिल्मों की सफलता ने मेकर्स को मालामाल कर दिया और अब इस सीरीज़ की अगली कड़ी ‘थामा’ का टीजर सामने आ गया है।
टीजर में क्या है खास?
1 मिनट 49 सेकंड लंबे इस टीजर की शुरुआत घने जंगल से होती है, जहां रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना नजर आते हैं। दोनों की लव स्टोरी ही फिल्म की रीढ़ मानी जा रही है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है| यह लव स्टोरी खून और डर से जुड़ी है।
टीजर में हिंट मिलता है कि कहानी सिर्फ एक वैम्पायर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक और ताकत है जो सबकुछ कंट्रोल कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=hSBwq8yrXf0
रश्मिका और आयुष्मान की केमिस्ट्री
टीजर में रश्मिका मंदाना का लुक और स्क्रीन प्रेजेंस पसंद किया जा रहा है। वहीं आयुष्मान खुराना का किरदार फिलहाल डर का माहौल बनाने में कमजोर लगता है, लेकिन यह सिर्फ टीजर तक सीमित हो सकता है। पूरी फिल्म में उनका अलग रंग देखने को मिले, इसका इंतजार दर्शकों को रहेगा।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार
टीजर के आखिर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है। वह वैम्पायर के किरदार में दिखते हैं। हालांकि उनका डराने वाला इम्पैक्ट पहले फ्रेम में खास नजर नहीं आया, लेकिन यह भी संभव है कि मेकर्स ने असली सरप्राइज फिल्म के लिए बचा रखा हो।
टीजर में रश्मिका का डांस नंबर और आयुष्मान का उनका साथ दर्शकों को ग्लैमर और रोमांस का तड़का देता है। साथ ही, मलाइका अरोड़ा का स्पेशल डांस परफॉर्मेंस भी फिल्म की बड़ी हाइलाइट होगी। यानि इस बार तमन्ना भाटिया नहीं, बल्कि छैया-छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा पर दांव खेला गया है।