KNEWS DESK- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए सीपी राधाकृष्णन का मंगलवार को संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए के घटक दलों के प्रमुख नेता और सांसद बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन के नाम की सराहना करते हुए सभी सांसदों और विपक्षी नेताओं से सर्वसम्मति से समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीपी राधाकृष्णन जैसे निर्विवाद और ईमानदार छवि वाले नेता का उपराष्ट्रपति बनना देश के लिए गौरव की बात होगी।
सूत्रों के अनुसार, सीपी राधाकृष्णन बुधवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए को लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त निर्वाचक मंडल में स्पष्ट बहुमत प्राप्त है, इसीलिए भले ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अपना उम्मीदवार उतारे, लेकिन राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
67 वर्षीय राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु से हैं और फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर कार्यरत हैं। वे लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे हैं और एक साफ-सुथरी और जनसेवी छवि के नेता माने जाते हैं। अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने किसी भी प्रकार के विवाद या भ्रष्टाचार से दूरी बनाए रखी है।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि राधाकृष्णन को एनडीए के फ्लोर लीडर्स और सांसदों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से उनका परिचय सांसदों से कराया और सर्वसम्मति से समर्थन की अपील की।
उन्होंने कहा, “सीपी राधाकृष्णन एक ऐसा नाम है जिस पर सभी दलों को गर्व हो सकता है। उनका जीवन समर्पित रहा है — न विवाद, न भ्रष्टाचार, न कोई दाग। यदि ऐसा व्यक्ति उपराष्ट्रपति बनता है, तो यह लोकतंत्र के लिए एक मजबूत संदेश होगा।”
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विभिन्न दलों के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं ताकि राधाकृष्णन को अधिकतम समर्थन दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को यह अवसर मिलना चाहिए कि वे ऐसे ईमानदार और समर्पित नेता को निर्विरोध चुने।