आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ दिवाली पर मचाएगी धमाल, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

KNEWS DESK – मैडॉक सुपरनेचुरल यूनिवर्स की अगली पेशकश ‘थामा’ इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। 18 अगस्त को मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर जारी कर फर्स्ट लुक से पर्दा उठा दिया, जिसने दर्शकों में रोमांच और बढ़ा दिया है।

आयुष्मान खुराना बने इंसानियत की आखिरी उम्मीद

मेकर्स ने पोस्टर रिलीज करते हुए आयुष्मान खुराना के किरदार का नाम ‘आलोक’ बताया है। कैप्शन में लिखा गया— “पेश हैं आयुष्मान खुराना, आलोक के किरदार में… इंसानियत की आखिरी उम्मीद।” पोस्टर में उनका लुक बेहद इंटेंस और खौफनाक नजर आ रहा है, जिससे साफ है कि यह किरदार इंसानियत के लिए अंधेरे से जंग लड़ने वाला है।

https://www.instagram.com/reel/DNffa9Jy2wJ/

रश्मिका मंदाना बनीं ‘तड़ाका’

रश्मिका मंदाना का किरदार ‘तड़ाका’ है, जिसे रौशनी की पहली किरण कहा गया है। पोस्टर में उनका लुक दमदार और रहस्यमयी दिख रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उनका किरदार आयुष्मान के किरदार के साथ मिलकर अंधकार से जंग लड़ेगा।

https://www.instagram.com/p/DNfimXkSDOI/

नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाएंगे खतरनाक विलेन

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल काफी दिलचस्प है। उनका नाम है ‘यक्षसन’— जिसे मेकर्स ने ‘अंधेरे का बादशाह’ बताया है। उनके फर्स्ट लुक से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस फिल्म में दर्शकों को डराने और रोमांचित करने दोनों का काम करेंगे।

https://www.instagram.com/p/DNfjNXMSuT9/

परेश रावल के किरदार में कॉमिक-ट्रैजिक टच

परेश रावल का किरदार राम बजाज गोयल नाम के शख्स का है। उनकी खासियत यह है कि वह कॉमेडी में भी त्रासदी ढूंढ लेते हैं। यानी फिल्म में उनका अंदाज हंसी और भावनाओं का संगम लेकर आएगा।

https://www.instagram.com/p/DNfjlHOSvFn

पोस्टर रिलीज के बाद अब मेकर्स टीजर लाने की तैयारी में हैं। 19 अगस्त को सुबह 11:11 बजे फिल्म का टीजर लॉन्च होगा। फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है, जबकि दिनेश विजान और अमर कौशिक इसके प्रोड्यूसर हैं।

मैडॉक सुपरनेचुरल यूनिवर्स की नई कड़ी

‘थामा’ से पहले ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’, ‘भेड़िया’ और ‘रूही’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीतकर इस यूनिवर्स की लोकप्रियता बढ़ाई है। अब सभी की निगाहें ‘थामा’ पर टिकी हैं कि यह फिल्म दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल मचाती है।