KNEWS DESK – सोशल मीडिया की दुनिया में ‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पहले India’s Got Latent और फिर करण जौहर के शो The Traitors में अपनी मौजूदगी के चलते चर्चा बटोर चुकी अपूर्वा इस बार किसी रियलिटी शो को लेकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में हैं। मामला उनके एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया से जुड़ा है, जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गाने के जरिए अपूर्वा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कब हुआ ब्रेकअप?
अपूर्वा और उत्सव का रिश्ता पिछले साल जनवरी में टूट गया था। खुद अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस ब्रेकअप की पुष्टि की थी। इसके बाद से ही फैंस उत्सव को ट्रोल करने लगे और उन पर धोखा देने तक के आरोप लगाने लगे। वहीं अपूर्वा ने भी सोशल मीडिया वीडियो में इशारों-इशारों में उत्सव को ‘घटिया’ तक कह दिया था, हालांकि उन्होंने कभी नाम सीधे तौर पर नहीं लिया।
https://www.instagram.com/reel/DNdDNzkPsa2/
गाने में क्या कहा उत्सव ने?
लंबी चुप्पी तोड़ते हुए उत्सव दहिया ने अगस्त 2025 में अपनी कहानी एक गाने के जरिए साझा की। गाने में उन्होंने अपूर्वा पर झूठ फैलाने और उन्हें गलत दिखाने का आरोप लगाया। उत्सव का कहना है कि अपूर्वा और उनकी टीम ने जानबूझकर उन्हें धोखेबाज साबित करने की कोशिश की।
गाने के कैप्शन में उत्सव ने लिखा, “अब अगर कोई और बकवास करेगा तो मैं सीधे सबूत पेश करूंगा। कंटेंट के लिए किसी को गलत मत दिखाओ।”
इसके अलावा उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपूर्वा से ‘घटिया’ बुलाने की वजह पूछी तो उन्हें जवाब मिला – “ये सब सिर्फ ऑनलाइन रिएक्शन के लिए किया गया था।” उत्सव का कहना है कि ज्यादा फॉलोअर्स होने का ये मतलब नहीं है कि किसी को बुली किया जाए।